सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाहनगर पर मनाया गया विश्वफार्मासिस्ट दिवस

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मनाया गया विश्वफार्मासिस्ट दिवस

सादुल्लानगर- विश्व फार्मासिस्ट दिवस शिवम सोनी (अनुज)व डा० सिराज रंगरेज़ के संयोजन मे भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले मनाया गया ! इस मौके मौके पर मुख्य अतिथि ड्रग इंस्पेक्टर अलोक त्रिवेदी व विशिष्ट अतिथि के रूप मे केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अजय श्रीवास्तव व डॉक्टर तबरेज रईस डायरेक्टर अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ रहे। मुख्य अतिथि ड्रग इंस्पेक्टर अलोक त्रिवेदी ने कहा कि मानव सेवा से बढकर कोई कार्य नहीं है ।शिवम सोनी के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इसी तरह ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए। डॉ० सिराज रंगरेज़ ने बताया कि हर साल 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य दुनिया भर के सभी फार्मासिस्ट को धन्यवाद देना एवं लोगों के बीच उनके कार्यों को उजागर करना और बताना कि वह हमारे जीवन को स्वस्थ रखने के लिए एवं अनेक बीमारी को दूर करने के लिए उनका कितना महत्व है। तबरेज रईस ने बताया कि कोविड – 19 में जिस प्रकार से फार्मासिस्ट का सेवा रहा है। उसको देखते हुए विश्व पटल पर फार्मेसिस्ट को सरकार को ध्यान में रखते हुए पहुंचाना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा मात्रा में फार्मासिस्ट की भर्ती स्वास्थ्य केंद्रों पर होनी चाहिए। इस मौके पर रामराज शर्मा,प्रदीप गुप्ता,सुभम सोनी,अमित,अरशद, उस्मान सहित सैकडों फार्मासिस्ट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *