किसी भी मतदेय स्थल पर 1500 से अधिक न हो मतदाताओं की संख्या, किया जाए सुनिश्चित-उप जिला निर्वाचन अधिकारी
बलरामपुर-भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देश के अनुपालन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आयोग द्वारा प्रदेश के 69 जनपदों के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद बलरामपुर के समस्त उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि मतदाताओं की संख्या किसी भी मतदेय स्थल पर 1500 से अधिक न हो, यह पुनः देखना सुनिश्चित किया जाए। अनुमोदित मतदेय स्थलों की समस्त सूचियों को प्रकाशित करने से पूर्व एक बार पुनः उनकी जांच कराना भी सुनिश्चित किया जाए। मतदेय स्थलों की नई सूची के अनुसार ही निर्वाचक नामावली की कन्ट्रोल टेबल को अद्यतन किया गया है, यह सुनिश्चित किया जाए। नए मतदेय स्थलों की जानकारी सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जाय और निर्वाचन क्षेत्रों में इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए।