शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर देवीपाटन मेले में मिलट्स महोत्सव का महंत देवीपाटन मंदिर एवं जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर देवीपाटन मेले में मिलट्स महोत्सव का महंत देवीपाटन मंदिर एवं जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

देवीपाटन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न विभागों के जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल के माध्यम से किया जाएगा जागरूक

महंत देवीपाटन मंदिर एवं जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी ने आयुष्मान भव रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान,कृषक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री को किया गया सम्मानित*

शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर शक्तिपीठ देवीपाटन मेले में जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के प्रति जागरूक किया जाने के लिए 09 दिवसीय मिलेट्स महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

09 दिवसीय मिलेट्स महोत्सव का शुभारंभ महंत देवीपाटन मंदिर मिथलेश नाथ योगी, जिलाधिकारी अरविंद सिंह, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला द्वारा फीता काट कर किया गया।

इस अवसर पर कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, गन्ना विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायती राज विभाग, प्रोबेशन विभाग,रेशम विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का महंत देवीपाटन मंदिर जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण द्वारा अवलोकन किया गया।

देवीपाटन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को स्टॉल के माध्यम से विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा।

इस अवसर पर आयुष्मान भव जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस दौरान आयोजित गोष्ठी में उपनिदेशक कृषि एवं जिला कृषि अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया। गोष्ठी में महंत देवीपाटन मंदिर मिथलेश नाथ योगी ने कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनमानस को जागरुक करते हुए योजना का लाभ दिया जाए। विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा की मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को प्रोत्साहित किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग देवीपाटन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को विस्तार पूर्वक अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देना सुनिश्चित करें तथा पात्रता के अनुसार आवेदन फार्म भी भराए।

गोष्ठी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान, कृषक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मंदिर परिसर का भ्रमण कर साफ सफाई की व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *