अवैध खनन रोकने को खनन माफियाओं पर चला डीएम का चाबुक
यमुना में नौ स्थानों को किया गया चिंहित, खनन जोन में तैनात हुई पीएसी।
हर चोर रास्ते में पीएसी करेगी निगरानी।
हरियाणा की ओर से यूपी की सीमा में घुसकर अवैध खनन करने वालों को रोकने के उद्देश्य को लेकर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के कड़ा रूख अपनाते हुए बृहस्पतिवार को एसडीएम दीपक कुमार, बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा पीएसी के साथ खनन जोन में पहुंचे ओर यमुना नदी में कहां कहां पीएसी तैनात कर दी गई हैं इसके लिए नौ पांइट चिंहित किए गए। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। हर चोर रास्ते पर पीएसी निगरानी करेंगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा की ओर से खनन माफियाओं द्वारा यूपी की सीमा में घुसकर अवैध खनन करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर डीएम के कड़े रुख के बाद पीएसी तैनात किए जाने का निर्णय लिया गया है। सूत्रों की माने तो स्थानीय खनन माफियाओं की भी सूची बनाई जा रही है उनके ख़िलाफ़ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर खुर्शीद आलम