जिलाधिकारी ने सपरिवार वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों संग साझा की दीपावली की खुशियां

जिलाधिकारी ने सपरिवार वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों संग साझा की दीपावली की खुशियां

जिलाधिकारी ने बुजुर्गों को उपहार देते हुए लिया उनका आशीर्वाद, सभी के उत्तम स्वास्थ्य की किया कामना

वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों की देखभाल को प्रशासन सदैव तत्पर – जिलाधिकारी

वृद्धाश्रम में नियमित लगाए जाए स्वास्थ्य कैंप-जिलाधिकारी

नियमित रूप से योगाभ्यास जरूर करें बुजुर्ग माता-पिता -जिलाधिकारी

वृद्ध आश्रम में खाने की व्यवस्था, ठंड से बचाव, स्वास्थ्य परीक्षण आदि का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

धनतेरस एवं दीपावली के त्योहार पर जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा सपरिवार वृद्ध आश्रम आबर पहुंचकर बुजुर्ग माता-पिता के साथ खुशियां साझा की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बुजुर्गों को गले लगाकर हाल-चाल लिया एवं सभी को उपहार एवं मीठा प्रदान करते आशीर्वाद एवं स्नेह प्राप्त किया एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का स्नेह एवं आशीर्वाद सदैव हम सभी को मिलता रहे। दीपावली के त्यौहार को हम सभी परिवार के रूप में खुशियों एवं उल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी बुजुर्ग अपने आप को अकेला ना समझे सभी के देखभाल एवं सेवा के लिए प्रशासन सदैव तत्पर है।
उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी बुजुर्ग माता-पिता नियमित योगाभ्यास करें। इसके लिए वृद्ध आश्रम में योग शिक्षक की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के स्वास्थ्य जांच हेतु नियमित स्वास्थ्य कैंप लगाए जाए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में खाने की व्यवस्था, ठंड से बचाव आदि का जायजा लिया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *