ग्राम सिरसिया में निर्माण हो रहे सीबीजी प्लांट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
ग्रीन बायोगैस प्लांट के संचालन के दौरान पर्यावरण का रखा जाए विशेष ध्यान ,प्लांट से ना निकले किसी भी प्रकार की हानिकारक गैस -जिलाधिकारी
दिनांक 21 नवंबर 2023
जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा तहसील बलरामपुर सदर के ग्राम सिरसिया में 11 एकड़ में रुपए लागत 100 करोड़ से निर्माणाधीन कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने प्लांट के संचालन की मेकैनिज्म तथा प्लांट में प्रयुक्त होने वाले रॉ मैटेरियल, निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ, विभिन्न गैसों के उत्सर्जन आदि की जानकारी प्राप्त की।
सीबीजी प्लांट के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि संचालन के पश्चात प्रतिदिन 10 टन गैस के प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा गया है। प्लांट से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ का प्रयोग बायोफ़र्टिलाइज़र के रूप में किया जाएगा।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि प्लांट के संचालन प्रारंभ होने के बाद पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी दशा में वायु प्रदूषण ना हो, प्लांट से निकलने वाले गैस के उत्सर्जन को रोकने के लिए विभिन्न तकनीकियों का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। प्लांट में प्रयुक्त होने वाले कचरे या अन्य सामग्रियों को ढक के रखा जाए जिससे कि वायु में दुर्गंध ना फैले।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार एसडीएम बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।