कृषि ऋण- सहकारी समितियां से जुड़े किसानों/सदस्यों की समस्या का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, मिल सकेगा रियायती ब्याज पर ऋण
जनपद में जिला सहकारी बैंक की शाखा खुलवाने के लिए जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव सहकारिता को लिखा पत्र
जनपद में संचालित कृषि ऋण सहकारी समितियों के सदस्यों/ कृषकों को रियायती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराए जाने के लिए जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा विशेष प्रयास करते हुए प्रमुख सचिव सहकारिता उत्तर प्रदेश शासन को जनपद में सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखा खुलवाने हेतु पत्र लिखा गया है।
जनपद में जिला सहकारी बैंक की कोई शाखा ना होने के कारण 62 कृषि सहकारी समितियां से जुड़े सदस्य/कृषकों को इन समितियां द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में रिआयती ब्याज दर पर मिलने वाले ऋण का लाभ नहीं मिल पा रहा। जिसका की जिलाधिकारी द्वारा प्रमुखता से संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव सहकारिता को जनपद में सरकारी बैंक की शाखा खुलवाने के लिए पत्राचार किया गया है।
जनपद में सहकारी बैंक की शाखा खुलने से बड़ी संख्या में सहकारी समितियां के सदस्य/कृषक लाभान्वित होंगे। जिलाधिकारी ने एआर कोऑपरेटिव को अभियान चलाकर बड़ी संख्या में सहकारी समितियां से कृषकों को जोड़ने के निर्देश दिए।