आज के युवा वैज्ञानिक कल के अब्दुल कलाम-राजू रंजन
एसबीपीएम स्कूल के युवा वैज्ञानिकों का चंद्रयान मॉडल बना आकर्षण का केंद्र बिंदु.
स्कूल के मेधावियों को अतिथियों ने मेडल पहनकर किया सम्मानित.
क्रिसमस डे पर बच्चों की उम्दा प्रस्तुति ने अभिभावकों को किया भावुक.
बलरामपुर-सरस्वती विहार पब्लिक मांटेसरी स्कूल पुरानी बाजार में वार्षिकोत्सव एवं मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा को प्रदर्शित किया है एलकेजी के छात्रों ने क्रिसमस कार्यक्रम प्रस्तुत कर संता क्लाज बनकर उपहार बांटे हैं।
समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ अविनाश पांडेय एडवोकेट , उत्तर प्रदेश वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के प्रांतीय संरक्षक राजकुमार जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि सर्व यूपी ग्रामीण प्रथमा बैंक के शिवपुर महंत के शाखा प्रबंधक राजू रंजन रहे हैं सबसे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलन करते हुए शुभारंभ किया। संचालन विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर संजय त्रिपाठी ने करते हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया मुख्य अतिथि ने कहा कि नन्हे मुन्ने की प्रस्तुति एक दिन तुलसीपुर के साथ जिले का नाम देश के पटल पर रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि आज के नौनिहाल कल के कर्णधार हैं । युवा वैज्ञानिक ने जिस तरह से विज्ञान मॉडल बनाकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा को प्रदर्शित किया है निश्चित तौर पर एक दिन वह राष्ट्र के वैज्ञानिक बनकर देश का नाम रोशन करेंगे।विशिष्ट अतिथि राजू रंजन ने कहा कि जिस तरह से विद्यालय के प्राइमरी संवर्ग के बच्चों ने चंद्रयान के साथ अन्य विज्ञान मॉडल पेश किया है यह बच्चों की प्रतिभा प्रदर्शित कर रही है कि वह एक दिन वैज्ञानिक बनकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में चंद्रयान सहित हार्ट की क्रियाशील का माडल ,जल संरक्षण ऊर्जा, मृदा परीक्षण सहित अन्य उत्कृष्ट मॉडल बनाएं इसके साथ दीपक एवं रंगोली प्रतियोगिता क्रिसमस सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया इनमें प्रथम पुरस्कार वरुण विक्रम सिंह ,सिवान सोनी आरुषि शुक्ला, हिमांशु सोनी ,द्वितीय पुरस्कार तेजस्व सोनी मयंक गुप्ता विजिन विक्रम सिंह विशेष सोनी तृतीय पुरस्कार आकाश विनय गुप्ता निश्चल शरद मणि तिवारी को मेडल एवं स्मृति चिन्ह लेकर सम्मानित किया गया है विद्यालय प्रिंसिपल कमलेश त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार जताते हुए सदैव अपेक्षित सहयोग देते रहने की अपील की है कार्यक्रम के सफल आयोजन में गीता मिश्रा विनीत सोनी, दीपाली गुप्ता लाडली पांडे मुस्कान राधिका विशेष योगदान रहा है मेधावी छात्रों को सभासद विजय प्रताप सोनी संजीव तिवारी विजय कुमार सोनी उदय प्रताप गुप्ता संदीप वर्मा आदि ने मेडल पहनकर सम्मानित किया है।