गैस एजेंसी के कैशियर के साथ हुई लूट का खुलासा,दो अभियुक्त लूट के माल के साथ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योति श्री के कुशल नेतृत्व में दिनांक 22.12.2023 को शाम को श्रीबालाजी गैस एंजेसी सेखुईया उतरौला के कैशियर के साथ एक मोटर साइकिल पर सवार बदमाशों ने फायर करके उसका कैश का बैंग लूट कर भाग गये थे । जिसके संबंध में थाना उतरौला पर मु0अ0सं0 369/2023 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था । उक्त सनसनी खेज लूट की घटना घटित होते ही घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल किया गया था तथा उक्त घटना के खुलासे का सख्त निर्देश संजय कुमार दूबे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला को दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योति श्री के कुशल नेतृत्व में दिनांक 29.12.2023 को थाना कोतवाली उतरौला में प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार दूबे व एस0ओ0जी टीम के द्वारा देवरिया मैनहा तिराहे वाहन चेकिंग की जा रही थी कि दो मोटर साइकिल सवार 1.सत्येन्द्र कुमार त्रिगुणायक उर्फ डब्बू पुत्र दिलीप कुमार निवासी ग्राम दारी चौरा थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर 2.अमन शुक्ला पुत्र शंकरदत्त शुक्ला निवासी नरसिंह डीह थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को देवरिया मैनहा तिराहे से गिरफ्तार किया गया। दौरान पूछताछ अभियुक्त गण ने स्वीकार किया कि उक्त गैस एंजेसी पर पूर्व में चालक रहा बृजेश पाण्डेय जो उक्त गैस एंजेसी की समस्त गतिविधि को जानता था उसने अपने भाई सत्येन्द्र कुमार व अन्य सहअभियुक्तों के साथ मिलकर कैशियर से लूट का षड़यंत्र करके अपने साथियों के साथ लूट की घटना कारित किया है विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त 1.सत्येन्द्र कुमार त्रिगुणायक उर्फ डब्बू पुत्र दिलीप कुमार निवासी ग्राम दारी चौरा थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर
2.अमन शुक्ला पुत्र शंकरदत्त शुक्ला निवासी नरसिंह डीह थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।
3.तीन अन्य अभियुक्त जिनका नाम प्रकाश में आया है उनके संबंध में विवेचना जारी है ।
अभियुक्त सत्येन्द्र कुमार त्रिगुणायक उर्फ डब्बू उपरोक्त से
1.कुल 14,320/- रुपये जिसे लूट के हिस्से में मिले रुपयां
2.एक अदद मोबाईल INFINIX ।
3.अदद छूरी ।
4.एक अदद स्पेलेण्डर मोटर साइकिल घटना में प्रयुक्त ।
अभियुक्त अमन शुक्ला उपरोक्त से
1. कुल 42,420/- रुपये जिसे लूट के हिस्से में मिले रुपया
2. एक अदद देशी तमंचा 315 बोर एवं एक अदद जिन्दा कारतूस।
3. एक अदद मोबाइल VIVO BLACK COLOUR ।
4. एक अदद अपाची मोटर साइकिल घटना में प्रयुक्त ।
बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/120बी भादवि व 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है
सत्येन्द्र कुमार त्रिगुणायक उर्फ डब्बू उपरोक्त
1.मु0अ0सं0 0438/2022 धारा 8/20 NDPS थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा ।
2. मु0अ0सं0 02/2021 धारा 308/323/326/504/506 थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ।
3.मु0अ0सं0 141/2023 धारा 323,504,506 भादवि0 थाना श्रीदत्तगंज बलरामपुर ।
अमन शुक्ला पुत्र शंकरदत्त शुक्ला उपरोक्त
1.मु0अ0सं 231/2022 धारा 384/506/509 भादवि0 को0 नगर बलरामपुर
2.मु0अ0सं0 076/2022 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ।
3.मु0अ0सं0 214/2021 धारा 3,5,24 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर ।
4.मु0अ0सं0 417/2021 धारा 394,411,420,467,468,471 भादवि0 थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ।
5.मु0अ0सं 158/2020 धारा 392/411 भादवि0 को0 देहात बलरामपुर ।
1.मु0अ0सं 369/2023 धारा 392 भा0दं0वि0 थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर।
1. प्र0नि0 संजय कुमार दूबे
2.उ0नि0 किसलय मिश्रा
3.उ0नि0 स्वतंत्र गुप्ता
4.उ0नि0 मनीष कुमार मिश्रा
5.हे0का0 कृष्णकान्त पटेल
6.हे0का0 करमवीर सिह
7.का0 अजय द्वितीय
8. का0 अरविन्द यादव
9. का0 आशीष विश्वकर्मा
10. का0 जयकिशन
11. का0 उपेन्द्र सिंह
12. का0 विशाल द्विवेदी
13. का0 लक्की यादव
14.उ0नि0 खादिम सज्जाद (प्रभारी स्वाट टीम)
15.का0 अरविन्द (स्वाट टीम)
16 हे0का0 देवेन्द्र सिंह (प्रभारी सर्विलांस सेल)
17.हे0का0 पवन कुमार (सर्विलांस सेल)
18.का0 अखिलेश कुमार (सर्विलांस सेल)
19.का0 श्यामनरायन (सर्विलांस सेल)
पुलिस अधीक्षक द्वारा लूट की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया।