सड़क दुर्घटनाओं की रोंकथाम हेतु बिना हलमेट के वाहन चलाने वाले चालको को हेलमेट पहनाकर  यातायात जागरुकता पंपलेट देकर किया गया जागरुक

सड़क दुर्घटनाओं की रोंकथाम हेतु बिना हलमेट के वाहन चलाने वाले चालको को हेलमेट पहनाकर  यातायात जागरुकता पंपलेट देकर किया गया जागरुक

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के कुशल निर्देशन में दिनांक 15-12-2023 से 31-12-2023 तक मनाएं जा रहे “द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के अंतर्गत आज दिनांक 29.12.2023 को *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योति श्री* द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अभियान के अंतर्गत जनपद के शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहो एवं तिराहो पर बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वाले एवं बिना सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों को पंपलेट दे कर यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए बताया गया। साथ ही साथ वाहनों पर धर्म संबंधी या जाति संबंधी शब्द लिखे वाहनों की भी चेकिंग की गई तथा जन सहयोग से निशुल्क हेलमेट वितरण कर तथा चालको को हेलमेट पहना कर यातायात संबंधि जानकारी दी गयी तथा वाहनो पर सुरक्षार्थ रेडियम रिफ्लेक्टर भी लगाए गए।

यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों, ब्रेथ एनालाइजर के द्वारा नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का चेकिंग भी किया गया। यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 134 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 185000 रु0 ई- चालान जुर्माना किया गया।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक यातायात उमेश कुमार यादव मय यातायात पुलिस टीम मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *