फौजी बनकर 10 हजार रुपए की ठगी, साइबर ठग की पुलिस में शिकायत…
बिहारीगढ समाचार
जिस सुविधा के लिए बैंक उपभोक्ता ऑनलाइन लेन-देन करते हैं वही सुविधा साइबर ठगो के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। बृहस्पतिवार को (आज) सुबह दरोगा जी के नाम से एक फोन कॉल पूर्व ग्राम प्रधान मोहण्ड निवासी राव गुलसन्नवर के पास आई और उसने अपने खास आदमी किसी फौजी का नाम लेकर बताया कि वह आपके खाते में 25 हजार रुपए डाल रहा है निकाल कर दे देना।_
राव गुलसन्नवर ने बताया किउसने कभी ऑनलाइन लेन-देन नहीं किया इसलिए उसने अपने एक परिचित प्रवेश कुमार का फोन नंबर दे दिया और फोन कांफ्रेंस के जरिए उसे कह भी दिया कि तुम बातचीत करके अपने खाते में आएं हुए पैसे निकाल कर दरोगा जी को दे देना। साइबर ठग ने प्रवेश कुमार के खाते में 4 रूपए डाल कर ओटीपी नम्बर ले लिया और उसी वक्त 10 हजार रुपए निकाल लिए। प्रवेश कुमार को जब इस ठगी का पता चला तो उसके होश उड़ गए उसने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस चौकी प्रभारी मोहण्ड से करते हुए मदद की गुहार लगाई है।