डीएम ने प्रस्तावित रिंग रोड के प्रारंभिक बिंदु का किया निरीक्षण,शीघ्र प्रारंभ होगा निर्माण कार्य
रिंग रोड में आने वाले पेड़ों,ट्रांफार्मर आदि का कर लिया जाए मूल्यांकन
गोंडा रोड पर दुल्हिनपुर जंगल से बहराइच रोड पार करके बिजलीपुर गांव को निकलने वाले प्रस्तावित रिंग रोड के निर्माण कार्य शुरू किए जाने की प्रक्रिया में तेजी लाए जाने को डीएम श्री अरविंद सिंह द्वारा रिंग रोड के प्रारंभिक बिंदु दुल्हिनपुर जंगल पहुंचकर कार्यदाई संस्था द्वारा किए जा रहे एलाइनमेंट कार्य का जायजा किया गया।
दुल्हिनपुर जंगल से ही रिंग रोड के निर्माण कार्य की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने एलाइनमेंट कार्य बेहतर इंजीनियरिंग के साथ शीघ्र पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि रिंग रोड में पढ़ने वाले चकरोट, तालाब,पेड एवं ट्रांसफार्मर आदि का मूल्यांकन कर लिया जाए।
रिंग रोड हेतु मिट्टी पटाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
रिंग रोड का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाने को डीएम श्री सिंह द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है।
रिंग रोड के निर्माण से नगर के डेढ़ लाख लोगों को जाम से निजात मिलेगी। 516 करोड़ से बनने वाली रिंग रोड 16 गांव को जोड़ते हुए निकलेगी।