किसान का बेटा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र(BARK) में वैज्ञानिक सहायक के पद पर चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव। O.B.C. कटेगरी ऑल इंडिया में प्राप्त किया 45वी रैंक

किसान का बेटा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र(BARK) में वैज्ञानिक सहायक के पद पर चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव। O.B.C. कटेगरी ऑल इंडिया में प्राप्त किया 45वी रैंक

बेहद ही सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले मुकेश वर्मा पुत्र राघव राम वर्मा, सुपौत्र- रामचंद्र वर्मा, ग्राम- भुजंगडीह पोस्ट किशनपुर ग्रांट ,थाना- रेहरा बाजार ,जनपद बलरामपुर के रहने वाले हैं। इन्होंने बी.पी.एस. इंटर कॉलेज, रेहरा बाजार से वर्ष 2018 में 89.95% के साथ हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के उपरांत वर्ष -2021 में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक गोंडा से डिप्लोमा कर, बहुत ही अल्प समय के लिए तैयारी के उद्देश्य से इलाहाबाद रह पाए थे।आर्थिक स्थिति अच्छी न होने पर घर पर(गाॅव) रहकर स्वाध्याय से ही यह सफलता हासिल की। यह उनकी दूसरी सफलता है, इससे पूर्व अभी हाल ही में इनका चयन उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल में जूनियर इंजीनियर के पद पर हुआ था। मुकेश ने बताएं कि अपने ऊपर पूर्ण विश्वास, असफलताओं से विचलित न होना तथा लक्ष्य की दिशा में ईमानदारी के साथ कठिन परिश्रम करने से ही सफलता मिलती है। इस दौरान विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा परंतु मैं अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहा। मेरी कोई शैक्षिक पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं रही तुरंत फिर भी मेरी माता एवं पिता राघव राम वर्मा,चाचा कृष्ण कुमार वर्मा, एवं चाचा सुखदेव वर्मा, व बाबा रामचंद्र वर्मा का अभिन्न सहयोग रहा। मैं अपने गुरुजनों मित्र जनों एवं शुभचिंतकों के प्रति बहुत-बहुत आभारी हूं।और इस उपलब्धि का सारा श्रेय मैं अपने माता पिता व गुरुजनों को देता हूं। परीक्षा परिणाम आने के बाद क्षेत्र के समस्त लोगों ने बधाई एवं सुखद आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *