शक्तिपीठ देवीपाटन को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने हेतु डीएम ने चिन्हित 50 एकड़ भूमि का किया स्थलीय निरीक्षण , सहमति से अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाए जाने का दिया निर्देश
शक्तिपीठ देवीपाटन को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने हेतु 156 किसानों से सहमति के आधार पर क्रय की जायेगी भूमि
डीएम ने तहसील तुलसीपुर के ग्राम नेवलगढ़ में इको टूरिज्म के लिए चिन्हित 10 एकड़ भूमि का भी किया स्थलीय निरीक्षण , दिए आवश्यक दिशानिर्देश
डीएम ने भारत नेपाल सीमा कोइलाबास के एसएसबी चेक पोस्ट पहुंचकर सघन निगरानी का दिया निर्देश
शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर को वैश्विक स्तर पर पर्यटन की दृष्टि से अलग पहचान दिलाए जाने की कवायद को और गति देने के लिए डीएम पवन अग्रवाल द्वारा शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के समीप चिन्हित 50 एकड़ भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने सीरिया पहाड़ी नाला को भी गोमती रिवर प्रिंट की तर्ज पर विकसित किए जाने का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी 50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण हेतु किसानों से वार्ता करते हुए सहमति के आधार पर अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने मकानों एवं पेड़ों का भी मूल्यांकन पीडब्ल्यूडी से कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करते हुए वैश्विक रूप से अलग पहचान दिलाया जाना शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है , सभी संबंधित विभाग प्राथमिकता के साथ दिए गए कार्यों को पूर्ण करें।
इसके उपरांत डीएम द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तहसील तुलसीपुर के नेवलगढ़ में इको टूरिज्म के लिए चिन्हित 10 एकड़ भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया , उन्होंने सहमति के आधार पर अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।
इसके उपरांत डीएम ने भारत नेपाल सीमा कोइलाबास के एसएसबी चेक पोस्ट पहुंचकर भारत नेपाल सीमा पर होने वाली गतिविधियों के संबध में कमांडेंट एसएसबी के साथ वृहद चर्चा। उन्होंने कहा की एसएसबी द्वारा सीमा पर सघन निगरानी करते हुए अवैध गतिविधियों जैसे लकड़ी कटान एवं मादक पदार्थ की तस्करी आदि पर कड़ाई से रोक लगाना सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान डीएम ने तहसील तुलसीपुर में चितौड़गढ़ बांध का भी निरीक्षण किया एवं चित्तौड़गढ़ बांध की डेसल्टिंग के लिए कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार,एसडीएम तुलसीपुर अभय सिंह,सहायक पर्यटन अधिकारी मनीष कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहें।