आईटीआई में प्रवेश हेतु जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

आईटीआई में प्रवेश हेतु जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन‌ एवं मार्गदर्शन में “आई०टी०आई० चलो अभियान” के अन्तर्गत विकास भवन बलरामपुर स्थित सभागार में नोडल प्रधानाचार्य आई०टी०आई०/ जिला समन्वयक विशुनपुर विश्राम पचपेड़वा श्री मैथिली शरण की उपस्थिती में डी० सी०, एन०आर०एल०एम० श्री मती मंजू त्रिवेदी एवं बी०एम०एम० के साथ बैठक में “आई०टी०आई० चलो अभियान” के अन्तर्गत आई०टी०आई० के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों/ट्रेडो/रोजगार के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा उपस्थित सभी ए०डी०ओ० आई०एस०बी० से विकासखण्ड स्तर पर ग्राम प्रधानो के साथ बैठक करने के लिए कहा गया। आई०टी०आई० में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2024 निर्धारित है। सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रु. अनु० जाति/जनजाति के लिए 150 रु. का आनलाइन भुगतान कर आवेदन SCVTUP.IN पर किया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शारदा प्रसाद, आशीष भूषण, एम०आई०एस० पंकज सिंह, वकील अहमद, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सत्यम कुमार शुक्ला, दयानन्द कुमार, नंदलाल तथा समस्त ब्लाकों के ए०डी०ओ०- आई०एस०बी० और बी०एम०एम० मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *