अमर शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि : प्रकाश चंद्र मिश्र
भाजपा नेता ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल एवं राम लखन मेमोरियल, में किया ध्वजारोहण
शिक्षक कर्मचारी एवं बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में हुआ सम्मान
केजीबीवी तुलसीपुर की बेटियों ने स्वतंत्रता दिवस पर की मनमोहक प्रस्तुति
बलरामपुर जश्ने आजादी के 78वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तुलसीपुर के मां पाटेश्वरी के पावन धरती पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल एवं राम लखन बैरागी मेमोरियल कॉलेज सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मेंझंडा रोहण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक देशभक्ति प्रस्तुति कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा को प्रदर्शित किया है।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल बैरागी पुरवा में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षण विधि एवं भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा रहे हैं वहीं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सीमा जागरण मंच के प्रांतीय पदाधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉक्टर के सी त्रिपाठी जितेंद्र प्रसाद तिवारी एवं वरिष्ठ संवाददाता डॉ अविनाश पांडेय रहे हैं अतिथियों ने झंडा रोहण करते हुए ध्वज को सलामी दी है इसके बाद मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं जलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का मतलब आजादी है लेकिन यह आजादी कितने अमर शहीदों के कुर्बानी पर मिली है इससे हमें सीख लेनी चाहिए देश पर मर मिटने वाले अमर शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करके उनके पद चिहो पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने विद्यालय के बच्चों को खूब मेहनत ईमानदारी से पढ़ाई करके राष्ट्र के तरक्की में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया है विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत सरस्वती वंदना वृद्ध आश्रम कर्नाटक नशा मुक्ति पर नाटक के साथ मां तुझे सलाम की मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को मंत्रम मुक्त कर दिया इसी क्रम में इंग्लिश उर्दू हिंदी में स्वतंत्रता दिवस पर छात्र-छात्राओं ने उम्दा भाषण देते हुए नाथ एवं राष्ट्रगीत पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है विद्यालय प्रबंधक राजकुमार जायसवाल ने आए हुए अतिथियों को बुके स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया भाजपा नेता प्रकाश सिंह मिश्रा ने विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी एवं बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर उपहार देकर सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी है इस अवसर पर शुभम जायसवाल मिथलेश जयसवाल गजल अंजुम महेश वर्मा दित्या यादव नंदिनी सोनी शगुन जायसवाल नुजहत साधना शगुन मोदनवाल नंदलाल बैरागी खुशनसीब नेहा सिद्दीकी आदि ने अतिथियों का आभार जताते हुए सदैव अपेक्षित सहयोग देते रहने की अपेक्षा की है।
राम लखन बैरागी मेमोरियल कॉलेज बैरागी पुरवा में झंडा रोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा रहे हैं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ अविनाश पांडेय एडवोकेट के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सीमा जागरण मंच के प्रांतीय पदाधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी डॉक्टर के सी त्रिपाठी जितेंद्र प्रसाद तिवारी रहे हैं अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधक अशोक कुमार बैरागी के साथ झंडारोहण करते हुए ध्वज को सलामी दी है इसके बाद विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रिंसिपल शुभंकर बैरागी ने अतिथियों को मां भारती का स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र घाट का सम्मानित किया मुख्य अतिथि ने विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों को उपहार देकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं एवं विद्यालय प्रबंधक को श्री राम दरबार भेंट कर स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए राष्ट्र निर्माण में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए आभार जताया है उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता है ऐसे में राष्ट्र निर्माता का स्थान सर्वोच्च है उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश को आजाद करने में लाखों क्रांतिकारियों ने कुर्बानी दी है उनका कुर्बानी व्यर्थ न जाने पाए इसके लिए हम सभी को उनके आदर्शों को आत्मसात करके पद चिन्ह पर चलना होगा तभी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक दीपेंद्र पटेल अरविंद शुभंकर बैरागी नैना कसौधन अर्चना सिंह नेहा गुप्ता दीपांजलि बरनवाल उषा यादव नेहा गुप्ता नेहा खातून आदि शिक्षकों ने विद्यालय के छात्रों के साथ मनमोहन भारत माता की प्रस्तुति कर प्रतिभा को प्रदर्शित किया है वहीं विद्यालय के बच्चों ने लहर दो,,, रानी लक्ष्मी बाई पर आरंभ है प्रचंड है,,, स्वागत गीत राष्ट्र गीत एवं अन्य विविध सामूहिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा को प्रदर्शित किया है।
तुलसीपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा नेता एवं शिक्षाविद प्रकाश चंद मिश्रा ने बेटियों के सांस्कृतिक देशभक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने बेटियों को नौ देवी का रूप बताते हुए प्रत्येक व्यक्ति को उनका सम्मान आदर करने के लिए प्रेरित किया है उन्होंने कहा कि बेटियां साक्षात लक्ष्मी का अवतार है उन्हें शिक्षा के साथ-साथ समाज में बेटों के बराबर सम्मान मिलना उनका अधिकार है उन्होंने मातृ शक्तियों के रूप में विद्यालय की अध्यापिकाओं को बेटियों को अच्छी तालीम देने के लिए बधाई देते हुए आभार जताया है उन्होंने कहा कि बिना गुरु के कोई ज्ञान संभव नहीं है उन्होंने विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी एवं बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर उपहार देकर सम्मानित करते हुए सदैव राष्ट्र निर्माण में योगदान देते रहने की अपील की है विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा को प्रदर्शित किया है।इस अवसर पर विद्यालय वार्डन संगीता मिश्रा पूर्ण कालिक अध्यापिका ममता पांडे,अर्चना माझी, प्रेमलता प्रजापति, अपर्णा, सुमन शुक्ला,गीता मौर्य,अर्चना सिंह,सैयदा यासमीन, विशाल श्रीवास्तव ,सुरेश तिवारी सहित अन्य शिक्षक कर्मचारी शामिल रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सीमा जागरण मंच के प्रभारी आकाश मिश्रा, डॉक्टर के सी त्रिपाठी, जितेंद्र प्रसाद तिवारी, डॉ0 अविनाश पांडे एडवोकेट, जिला संवाददाता मोहम्मद शकील, जिला संवाददाता विश्वजीत तिवारी, अभिजीत त्रिपाठी, अजीत चौधरी, सुनील सिंह प्रवीण कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य एवं बुद्धिजीवी कार्यक्रम में शामिल रहे हैं।