उत्तर प्रदेश में फ्री राशन वितरण आज से शुरू*
*प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं-चावल के अतिरिक्त मिलेगा दाल-नमक व रिफाइंड तेल*
*लखनऊ (न्यूज भारत टाइम्स)* उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को अप्रैल महीने का मुफ्त वितरण 29 अप्रैल यानी आज से शुरू हो गया है। इसे लेकर निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिलों में 12 मई तक वितरण पूरा कराया जाए। इसके अंतर्गत खाद्यान्न (गेहूं व चावल), आयोडाइज्ड नमक (एक किलोग्राम), दाल/साबुत चना (एक किलोग्राम ) व रिफाइंड आयल (एक लीटर) प्रति कार्ड को उपलब्ध कराया जाएगा। इसी तरह से केंद्र सरकार अप्रैल से सितंबर तक मुफ्त राशन बांटेगी। खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत निःशुल्क अनाज वितरण अप्रैल से जून तक कराया जाना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-फेज-टू के तहत अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से संबद्ध यूनिटों पर अप्रैल से सितंबर तक पांच किलोग्राम प्रति यूनिट प्रति माह के मात्रानुसार (तीन किग्रा गेहूं व दो किग्रा चावल) निःशुल्क खाद्यान्न का आवंटन किया जाएगा।
*रिपोर्ट: ब्यूरो*