12 करोड़ 03 लाख 37 हजार रुपए गलत तरीके से लोनकर सरकारी धन का गबन करने वाले वाले शाखा प्रबंधक व 01 अन्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना को0 नगर क्षेत्रांतर्गत तत्कालीन शाखा प्रबंधक पीएनबी बैंक के द्वारा एक व्यक्ति के मिलीभगत से उसके खाते मे 12 करोड़ 03 लाख 37 हजार रुपए रुपए गलत तरीके से लोनकर सरकारी धन का गबन करने वाले वाले शाखा प्रबंधक व 01 अन्य गिरफ्तार।
वादी चीफ मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक सर्किल आफिस जनपद अयोध्या द्वारा की गई नहरबाजागंज की पीएनबी ब्रांच मे पाए गए लोन अनियमितता की विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर थाना को0 नगर बलरामपुर पर दिनांक 15.08.2025 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र इस बावत दिया कि महेश त्रिपाठी (शाखा प्रबंधक पी.एन.बी बैक नहर बालागंज बलरामपुर)पुत्र राम आधार त्रिपाठी निवासी लखनऊ आदि 08 नफर ( सहायक बैंक कर्मी व अन्य सहयोगी) द्वारा बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विभिन्न लोन खाते खोल कर जालसाजी करके बैंक शाखा से 525.184 लाख रुपये गबन कर लेने के संबंध में दिया गया प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर पर मु0अ0स0 197/25 धारा 316(2),316(5),319(2) ,318(4),337,338,336(3),340(2) बीएनएस बनाम महेश त्रिपाठी (वरिष्ट शाखा प्रबंधक), विनय कुमार शर्मा (अधिकारी शाखा कार्यालय) , सुश्री सन्तोष गुप्ता (अधिकारी शाखा कार्यालय), यशवंत कुमार (कैश बीओ), श्रीमती पूनम सिंह (पीएसपी कन्ट्रक्शंस) , वैभव सिंह (पीएसपी कन्ट्रक्शंस), समरजीत सिंह (पीएसपी कन्ट्रक्शंस) व अन्य पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा साइबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नगर के नेतृत्व में थाना पर पंजीकृत मु0अ0स0 197/25 धारा 316(2),316(5),319(2) ,318(4),337,338,336(3) ,340(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त श्री महेश त्रिपाठी वरिष्ट शाखा प्रबंधक व समरजीत सिंह पीएसपी कन्ट्रक्शंस को आज दिनांक 25.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नगर सुधीर सिंह मय हमराह पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया ।
अभियुक्त 1. महेश त्रिपाठी पुत्र राम अधार त्रिपाठी (तत्कालीन वरिष्ट शाखा प्रबंधक पीएनबी शाखा नहरबालागंज बलरामपुर ) निवासी लखनऊ।
2. समरजीत सिंह पुत्र पंचम सिंह ( पीएसपी कन्ट्रक्शंस) निवासी गोण्डा।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूंछताछ की गई तो प्रकाश में आया कि महेश त्रिपाठी तत्कालीन शाखा प्रबंधक नहरबालागंज द्वारा अपने सह अभियुक्त समरजीत सिंह से मिलीभगत करके गलत तरीके से अलग अलग समय पर फर्जी लोन खाता बनाकर लगभग *46 लोन धारकों के 08 करोड़ 09 लाख 87 हजार रुपए व 40 अदद मुद्रा लोन के खातो का 03 करोड़ 93 लाख 50 हजार रुपए का गबन किया गया । इस तरह कुल 12 करोड़ 03 लाख 37 हजार रुपए* आनलाइन ट्रांजेक्शन व कैश के माध्यम से समरजीत की कंपनी पीएसपी कंश्ट्रक्शन कंपनी को पैसे दिए गए।
प्रभारी निरी0 सुधीर सिंह ,उ0नि0सुनील कुमार,उ0नि0 लवकुमार ,कां0 रवि कुमार,कां0 पूजा भारती,कां0विनय कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया।