प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी,,,,
मनकापुर तिराहे की मां दुर्गा प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र बिंदु
23 वर्षों से श्री मां वैष्णो मंडल नव युवक समिति कर रहा भव्य आयोजन
मनकापुर/गोंडा,
मनकापुर बाजार तिराहा पर श्री मां वैष्णो मंडल नवयुवक समिति के तत्वाधान में शारदीय नवरात्र पर मां दुर्गा की प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी हुई है। मूर्ति की सुंदर नक्काशी एवं खूबसूरती के साथ-साथ मां दुर्गा का महिषासुर राक्षस का वध करने मनमोहक देखकर श्रद्धालु बरबस पंडाल की तरफ खिंचे आते हैं। सुंदर मां दुर्गा प्रतिमा के साथ भगवान श्री गणेश एवं माता लक्ष्मी कार्तिकेय एवं माता गौरी साथ में विराजमान है। सुबह शाम मां के जयकारों के साथ प्यारा सजा है दरबार भवानी के श्रद्धा गीत से पंडाल के आसपास का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है 23 वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा मां वैष्णो मंडल नवयुवक समिति स्थापित कर रहा है।अध्यक्ष आशु सिंह संगठन मंत्री ललित सिंह खिरिया टीम के साथ विशाल पंडाल बनाकर नौ देवी की शारदीय नवरात्रि में विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ-साथ विशाल भंडारे एवं हवन से समापन करते हैं। समिति पदाधिकारी ओम प्रवेश राय अमित उपाध्याय नीरज सिंह राजन सोनी सोनू शर्मा राकेश सोनी उमेश सोनी रूबल एवं रिशु जायसवाल की टीम लगातार पूजा अर्चना के साथ मां भक्तों का प्रसाद वितरण करती है महंगाई के बढ़ते दौर में श्री मां वैष्णो मंडल नवयुवक समिति पदाधिकारी पंडाल आयोजन में होने वाले खर्चे से कभी विचलित नहीं हुए हैं आपसी सहयोग एवं जनमानस श्रद्धालुओं का प्रेम व्यापक पैमाने पर आयोजित मां दुर्गा प्रतिमा स्थापना में सदैव सहयोगी रहे हैं।