कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शिवपुरा की छात्राओं का नई सुविधाओं की ओर कदम

Blog
News Bharat Times

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शिवपुरा की छात्राओं का नई सुविधाओं की ओर कदम

नए भवन में शिफ्ट हुई छात्राएं- हैंडओवर से शिफ्टिंग तक प्रशासन की तेज़ कार्रवाई।

डीएम विपिन कुमार जैन के पर्यवेक्षण एवं बीएसए शुभम शुक्ला के प्रयासों से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शिवपुरा की छात्राओं को नए भवन में सफलतापूर्वक स्थानांतरित किया गया।

पुराने भवन के जर्जर संरचना और आवश्यक सुविधाओं की कमी के कारण छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

नया भवन काफी समय पहले बनकर तैयार हो चुका था, लेकिन उसका हैंडओवर लंबित होने के कारण विद्यालय को स्थानांतरण नहीं कराया जा पा रहा था। नवागत डीएम ने स्थिति का संज्ञान लेते हुए हैंडओवर प्रक्रिया को तत्काल प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, जिसके बाद विभागों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए भवन का हैंडओवर किया।

हैंडओवर प्राप्त होने के सिर्फ एक दिन के भीतर बीएसए द्वारा विशेष प्रयास करते हुए सभी छात्राओं को नए भवन में शिफ्ट करा दिया गया।नया परिसर सुरक्षित, स्वच्छ, अधिक विशाल तथा आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जिससे छात्राओं को बेहतर शिक्षण और आवासीय वातावरण उपलब्ध हो सकेगा।

नए भवन में स्थानांतरण के बाद छात्राओं ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।