डीएम की अध्यक्षता में कर-करोत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक संपन्न

Blog

डीएम की अध्यक्षता में कर-करोत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक संपन्न

जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करोत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद्य एवं रसद, आबकारी, स्टाम्प एवं पंजीयन, खनन, परिवहन, मंडी परिषद एवं जीएसटी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को अवैध शराब के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवररेटिंग की शिकायतों पर प्रभावी रोक सुनिश्चित की जाए‌।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को प्रवर्तन कार्य में तेजी लाने तथा मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।

बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।