पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” स्व० चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर “किसान सम्मान दिवस” का आयोजन 23 दिसंबर को

Blog
News Bharat Times

पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” स्व० चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर “किसान सम्मान दिवस” का आयोजन 23 दिसंबर को

पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” स्व० चौधरी चरण सिंह जी की जयंती (23 दिसंबर) के अवसर पर जनपद बलरामपुर में “किसान सम्मान दिवस” का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर दिनांक 23 दिसंबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से विकास भवन परिसर, बलरामपुर में कृषि प्रदर्शनी एवं किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के विशेषज्ञों द्वारा किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, उन्नत बीज, उर्वरक, फसल सुरक्षा, सिंचाई व्यवस्था, मृदा स्वास्थ्य तथा कृषि से संबंधित विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि किसान इन योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि किसान सम्मान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं, आधुनिक तकनीकों एवं नवाचारों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे किसान लाभान्वित हो सकें।
कृषि एवं कृषि से संबद्ध विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से किसान सीधे विशेषज्ञों से संवाद कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि, उत्पादकता बढ़ाना तथा उन्हें नवीनतम कृषि तकनीकों से जोड़ना है।
जिला प्रशासन द्वारा संबंधित सभी विभागों को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद के अधिक से अधिक किसानों से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की गई है।