बलरामपुर- पुलिस द्वारा मंगेतर की साजिशन हत्या कराने वाले 03 अभियुक्तों को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार
दिनांक 23.12.2025 को वादी श्री शहजाद उर्फ मो0 शफीक पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी ग्राम लालाडीह हुसैनाबाद ग्रिंट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा थाना रेहरा बाजार पर एक प्रार्थना पत्र बावत प्रार्थिनी की भतीजी जो इमरान की मंगेतर को सकीना पुत्री लाल मोहम्मद द्वारा साजिसन अपने घर बुलाकर जहाँ इमरान(मंगेतर) पहले से मौजूद था, के साथ मिलकर हत्या कर देना तथा साक्ष्य छुपाने की नियत से जैनब पत्नी लाल मोहम्मद द्वारा पास पड़ोस में हल्ला करना कि मृतिका ने मेरे घर में मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली है, प्रार्थी को जानकारी होने पर अपनी भतीजी (मृतका) को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिस सम्बन्ध में थाना रेहरा बाजार पर मु0अ0सं0- 248/25 धारा- 103(1),238(a),61(2) BNS बनाम 1.शकीना पुत्री लाल मोहम्मद ग्राम लालाडीह हुसैनाबाद ग्रिंट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर 2. जैनब पत्नी लालमोहम्मद नि0 लालाडीह हुसैनाबाद ग्रिंट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर 3.इमरान पुत्र अकबर अली नि0 खुरदवा थाना छपिया जनपद गोण्डा के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा थाना रेहरा बाजार क्षेत्रांतर्गत हुई हत्या की घटना में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री दुर्गेश कुमार सिंह थाना रेहरा बाजार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 24.12.2025 को मु0अ0सं0- 248/25 धारा- 103(1),238(a),61(2) BNS बनाम 1.शकीना पुत्री लाल मोहम्मद ग्राम लालाडीह हुसैनाबाद ग्रिंट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर 2. जैनब पत्नी लालमोहम्मद नि0 लालाडीह हुसैनाबाद ग्रिंट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर 3.इमरान पुत्र अकबर अली नि0 खुरदवा थाना छपिया जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
1.शकीना पुत्री लाल मोहम्मद ग्राम लालाडीह हुसैनाबाद ग्रिंट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर
2. जैनब पत्नी लालमोहम्मद नि0 लालाडीह हुसैनाबाद ग्रिंट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर
3.इमरान पुत्र अकबर अली नि0 खुरदवा थाना छपिया जनपद गोण्डा
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से पूछताछ में जानकारी हुई कि मृतका का विवाह अभियुक्त इमरान पुत्र अकबर अली नि0 खुरदवा थाना छपिया जनपद गोण्डा के साथ तय हुई थी इसी बीच अभियुक्त इमरान की सोशल मीडिया के माध्यम से अभियुक्ता सकीना जो मृतिका की गांव की ही रहने वाली है से बातचीत होने लगी दोना में प्रेम-प्रसंग चलने लगा इस बात की जानकारी जब मृतिका को हुई तो वह विरोध करने लगी यह बात सकीना तथा इमरान को नागवार लगी दिनांक 23.12.2025 को षंडयन्त्रकर मृतिका को सकीना ने अपने घर बुलाकर अभियुक्त इमरान के साथ मिलकर हत्या कर दी तथा सकीना की मां जैनब ने हत्या को आत्महत्या करार देना चाहा मृतका का शव जलाकर शोर मचाई की मृतका नें आत्महत्या कर ली है। अभियुक्त गणों को प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ,उ0नि0 आशीष कुमार सिंह ,उ0नि0 राहुल यादव ,म0उ0नि0 दिव्या सिंह,हे0का0 आदित्य राय,हे0का0 सुरेश कुमार ,हे0का0 अनिल सिंह,का0सुशील सिंह ,म0का0 आरती वर्मा,.म0का0 रिचा अग्निहोत्री,म0का0 अर्चना द्वारा किया गया गिरफ्तार।
