11 जनवरी को बीएलओ पढ़कर सुनाएंगे आलेख्य मतदाता सूची

Blog
News Bharat Times

11 जनवरी को बीएलओ पढ़कर सुनाएंगे आलेख्य मतदाता सूची

सार्वजनिक अवकाश में भी खुले रहेंगे मतदेय स्थल

नाम जांचें, दावा–आपत्ति दर्ज करें : जिला निर्वाचन अधिकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में जनपद बलरामपुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आलेख्य निर्वाचक नामावली–2026 का विधिवत प्रकाशन किया जा चुका है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि दिनांक 11 जनवरी, 2026 (रविवार) को सभी बूथ लेवल अधिकारी (BLO) अपने-अपने संबंधित मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर आलेख्य निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाएंगे, जिससे प्रत्येक पात्र नागरिक अपने नाम का अवलोकन कर सके तथा आवश्यकता अनुसार दावा/आपत्ति दर्ज करा सके।

कार्य की सुचारुता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने हेतु 11 जनवरी, 2026 (रविवार) को सार्वजनिक अवकाश के बावजूद जिन विद्यालयों/महाविद्यालयों/कार्यालयों में मतदेय स्थल स्थित हैं, उन्हें खुला रखने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित प्रधानाचार्य/प्रभारी द्वारा आवश्यक फर्नीचर एवं अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराते हुए बीएलओ के कार्य में सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपलब्ध आलेख्य निर्वाचक नामावली में अपना नाम अवश्य जांचें तथा निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत दावा/आपत्ति दर्ज कराकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ बनाएं।