*थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा अवैध तमंचा के साथ एक वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 10/05/2022 को उ0नि0 अविरल शुक्ला मय हमराही के क्षेत्र मे मामूर थे कि सूचना मिली कि धुसवा बाजार से हुसैनाबाद की तरफ से एक अपराधी किस्म का व्यक्ति आ रहा है जिसके पास अबैध देशी तमंचा है उपरोक्त सूचना के आधार पर हम सब लोग खजुरी जंगल के पास पहुंच कर आने वाले व्यक्ति का इंतजार करने लगे कि एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो पीछे मुडकर भागना चाहा कि पुलिस वालों ने घेर घार कर पकड लिया । नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम हामिद अली उर्फ चिउटाहे पुत्र रियासत अली निवासी ग्राम पांचूडीह हुसैनाबाद ग्रन्ट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर बताया जामा तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 67/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।उल्लेखनीय है कि अभियुक्त के विरुद्ध मु0न0 94/2018 धारा 41/411420/467/468/471/379/413 भादवि माननीय न्यायालय एएसजे प्रथम बलरामपुर द्वारा गैर जमानती वारंट* जारी किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त थाना स्थानीय का मजारिया एच0एस0 भी है ।
अभियुक्त पर दर्ज मु0 अ0 सं0 धारा
1. 44/2009 4/25 शस्त्र अधिनियम रेहरा बाजार बलरामपुर
2. 623/2012 4/25 शस्त्र अधिनियम रेहरा बाजार बलरामपुर
3. 741/2013 60 आबकारी अधि0 रेहरा बाजार बलरामपुर
4. 1815/2016 3/25 शस्त्र अधि0 रेहरा बाजार बलरामपुर
5. 854/2017 13 जुवा अधि0 रेहरा बाजार बलरामपुर
6. 24/2018 4/25 शस्त्र अधि0 रेहरा बाजार बलरामपुर
7. 60/2018 41/411/420/467/468/471/379 413 भादवि रेहरा बाजार बलरामपुर
8. 34/2020 4/25 शस्त्र अधि0 रेहरा बाजार बलरामपुर
9. 164/2020 60 आबकारी अधि0 रेहरा बाजार बलरामपुर
10. 211/2020 3/25 शस्त्र अधि0 रेहरा बाजार बलरामपुर
11 67/2022 3/25 शस्त्र अधि0 रेहरा बाजार बलरामपुर को उ0नि0 अविरल शुक्ला,हे0का0ओम प्रकाश यादव,का0 इन्द्रपाल सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया