*प्रदेश स्तरीय माफिया अपराधी रिजवान जहीर की करीब 3 करोड़ 26 लाख रूपये की सम्पत्ति की गई कुर्क*

*प्रदेश स्तरीय माफिया व अपराधी रिजवान जहीर की करीब 3 करोड़ 26 लाख रूपये की सम्पत्ति की गई कुर्क*

जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व श्रीमान क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह व उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे के पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर,व प्रभारी निरीक्षक को0 गैसड़ी के नेतृत्व में आज दिनांक 12 मई 2022 को जनपद बलरामपुर पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हितअपराधी/माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना- तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत जिलाधिकारी बलरामपुर के वाद संख्या 195/22 व बलरामपुर पुलिस की आख्या पर विचारोपरान्त दिनाँक 12.05.2022 को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत माफिया अपराधी रिजवान जहीर पुत्र स्व जहीरूल्हक,निवासी तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर व उसके परिजनो की तुलसीपुर स्थिति सम्पत्ति जिसका विवरण निम्नवत है-

1. गाटा संख्या- 298 मि0 रक्बा 1.313 हे0
2. गाटा संख्या- 295 रकबा 0.162 हे0
3. उसमे बना मकान/कोठी एंव उसमे मौजूद सामान की कुर्की की गई।
उक्त जप्त/कुर्क सम्पत्तियो की अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ 26 लाख 63 हजार 779 रूपये है।

उपजिलाधिकारी तुलसीपुर,
क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह
,प्र0नि0को0 गैसड़ी मय हमराह फोर्स
पुलिस व राजस्व टीम द्वारा कार्यवाही की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *