*हर्रैया पुलिस द्वारा दो नफर अभियुक्तों को चोरी किये गए सामान व 25000रु तथा एक अदद देशी तमंचा के साथ गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना हर्रैया प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनाँक 02 मई 2022 को थाना हर्रैया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 88/22 धारा-457/380/411 भादवि से सम्बन्धित दो नफर वांछित अभियुक्त 1- निजाम पुत्र बुढऊ निवासी ग्राम राजा बनकटवा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर व 2- रामानुज पुत्र रामजियावन निवासी ग्राम राजा बनकटवा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को नवगजा मोड से गिरफ्तार कर अभियुक्त निजाम उपरोक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 12 वोर बरामद कर मु0अ0सं0 89/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया व अभियुक्त रामानुज उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 88/22 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित चोरी किये गये ,कुल 25000/-रूपये बरामद कर अग्रिम कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
1- निजाम पुत्र बुढऊ निवासी ग्राम राजा बनकटवा थाना हर्रैया जनपद अनबलरामपुर उम्र करीब 22 वर्ष
2- रामानुज पुत्र रामजियावन निवासी ग्राम राजा बनकटवा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर उम्र करीब 47 वर्ष अभियुक्त निजाम उपरोक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 12 वोर बरामद कर मु0अ0सं0 89/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया
2. अभियुक्त रामानुज उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 88/22 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित चोरी किये गये ,कुल 25000/-रूपये बरामद किये गये। और उ0नि0 कमलेश यादव, उ0नि0 होसिला प्रसाद यादव ,कां0 सुनील कुमार, कां0 सत्यप्रताप सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया।