बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल मे कल, “एक कोरी प्रेम कथा”, फिल्म की शूटिंग की गई,। इस फिल्म की शूटिंग विगत कई दिनों से जनपद बलरामपुर के विभिन्न स्थानों पर चल रही है,।
“कोरी” , फिल्म में राज बब्बर पूनम ढिल्लों व खनक मुख्य भूमिका में है, सोमवार के दिन की पूरी शूटिंग डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ की गई,जिसमें हीरोइन के बचपन के समय के छात्रा के रूप को दर्शाया गया।,
डिवाइन पब्लिक स्कूल में इस फिल्म की हीरोइन खनक के बचपन के समय के पलों को शूट किया गया,। इसमें दिखाया गया की, हीरोइन अपने बचपन में अपने मित्रों के साथ कैसे रहती थी,उनके साथ क्या खेला करती थी, कैसे झगड़ा करती थी।,
हीरोइन अपने बचपन के समय में बच्चों के साथ क्लास रूम में कैसे बैठती थी,कैसे पड़ती थी वह उनके साथ कौन-कौन सी बदमाशियां करती थी,हीरोइन के बचपन के समय को डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एक अच्छी भूमिका अदा की, फिल्म के डायरेक्टर ने हीरोइन के बचपन के समय की शूटिंग करने के लिए डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों को चुना,और उन्हीं बच्चों में से एक बच्चे को हीरोइन के बचपन के रूप को दर्शाया,।
विद्यालय के प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने डायरेक्टर व फिल्म के सभी साथियों को हीरोइन के बचपन के समय व उनकी शिक्षा को डिवाइन पब्लिक स्कूल में दर्शाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया,। उन्होंने कहा यह हमारे बलरामपुर के लिए हर्ष का विषय है, कि आज हमारा जिला व हमारा स्कूल एक फिल्म का हिस्सा बना।