*अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक संपन्न*
व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाएं व्यापारी- अपर जिलाधिकारी
दिनांक- 20 जून 2022
व्यापारियों की समस्याएं दूर करने एवं व्यापार को सुगम बनाए जाने हेतु व्यापार बंधु की बैठक अपर जिलाधिकारी रामअभिलाष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को अपर जिलाधिकारी द्वारा सुना गया। व्यापारियों द्वारा मंडी में गेट पास बनवाने, मंडी शुल्क, नालों की नियमित सफाई ना होने, वाहन स्टैंड के नाम पर गाड़ियों से अवैध वसूली किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापारियों की सभी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा । इसके संबंध में उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा वाहन स्टैंड के नाम पर वसूली की जा रही है तो तत्काल सूचित करें, ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वाहन स्टैंड स्वामियों को वाहन स्टैंड पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया है, जो भी व्यक्ति वाहन स्टैंड शुल्क वसूलेगा उसके पास आइडेंटी कार्ड होना अनिवार्य है।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापारी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं एक कैमरा प्रतिष्ठान के अंदर की ओर तथा दूसरा कैमरा प्रतिष्ठान के बाहर सड़क की ओर लगाएं जिससे कि दुकान के अंदर आने वाले एवं दुकान के बाहर जाने वालों की चेहरा दिखाई पड़े एवं आवश्यकता पड़ने पर उनकी शिनाख्त हो सके।
उन्होंने कहां कि बाजार में किसी भी अवांछित/संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस में दे।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी इम्तियाज सिद्दीकी, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश पहवा व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।