अपना दल यस द्वारा मनाया गया छत्रपति साहूजी महराज की जयंती*
आज दिनांक 26 जून 2022 को अपना दल एस बलरामपुर की बैठक मनमंदिर टाकीज उतरौला पर का0 जिलाध्यक्ष शिवकुमार पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमे राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार घोषित छत्रपति शाहूजी महाराज जयंती मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि माननीय राम प्रगट पटेल जी (राष्ट्रीय सलाहकार अपना दल एस) व विशिष्ट अतिथि माननीय अवनीश गौतम जी (राष्ट्रीय सचिव st sc मंच उपस्थित रहे। छत्रपति शाहूजी महाराज जी के चित्र पर माल्यर्पण करने के बाद मुख्य अतिथि जी ने छात्रपति शाहू जी महाराज जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराज छत्रपति शाहू जी एक राजा होने के साथ साथ महान समाज सुधारक एवं एक अच्छे राज्य प्रतिपालक थे उन्होंने अपने शासन काल में समता मूलक समाज की स्थापना के लिए कई प्रयास किए जिसमें अपने राज्य के कर्मचारियों में 50 प्रतिशत आरक्षण लागू कर सभी दबे कुचले एवं शोषितों को सम्मान दिलाने का प्रयास किए। अपने राज्य का खजाना निर्बल वर्ग के उत्थान के लिए खोल दिया, जिसका लाभ पाकर भीमराव अंबेडकर जैसे लोग डॉ0 अम्बेडकर बनें।और दुनिया के पाचवें विद्यवान कहलाए। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम लोग दबे कुचले एवं शोषितों को सम्मान देने का सार्थक प्रयास करते रहे। जिससे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में खुशियां पहुंच सके और सामाजिक समरसता कायम हो सके। इस अवसर पर युवा मंच जिलाध्यक्ष विक्रम पटेल,ताजुद्दीन खान,मंशाराम वर्मा, विनोद वर्मा,अन्नू प्रसाद वर्मा,हेमंत कुमार,संजीव पटेल,प्रवीन कुमार, गोविंद लाल,डॉ0 उस्मान खान, निजामुदीन खान, गणेश वर्मा, शिवनाथ लाल, भीमसेन वर्मा, रामरूप,अबूसेम, लालता प्रसाद पटेल,विवेकानंद आदि कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।