*पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे कांवड़ यात्रा को लेकर थाना सादुल्ला नगर मे बैठक संपन्न*
संवाददाता रमेश कुमार शर्मा
सादुल्लाह नगर- श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा को लेकर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के अध्यक्षता मे थाना सादुल्ला नगर मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एक बैठक आहूत की गई। जिसमे थानाध्यक्ष सादुल्ला नगर प्रमोद कुमार सिंह, एस आई दीनानाथ सागर,एस आई अब्दुल कादिर खान कांस्टेबल विनीत शुक्ला एवं थाना सादुल्ला नगर की टीम मुख्य रूप से उपस्थिति रहें।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थिति धर्म गुरु एवं बाजार के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिए। और कहा कि कांवड़ यात्रा में बजने वाला गाना सिर्फ भक्ति गाना ही बजेगा और आप लोग शांति पूर्वक यात्रा को सफल बनाएं। आगामी 24 जुलाई दिन रविवार को सादुल्ला नगर बाजार मे स्थिति श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर से कावरियों का जत्था अयोध्या सरयू घाट पर जल भरने के लिए प्रस्थान करेगा। उसके उपरांत अयोध्या से सरयू जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए दिन मंगलवार को मुख्य बाजार मे स्थिति श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। अतः सुरक्षा की दृष्टि से सभी जनमानस से अपील है कि शांतिपूर्वक जलाभिषेक करें एवं किसी प्रकार की कोई अराजक तत्व ऊपद्रव करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक कुमार गुप्ता एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी गण तथा उपभोक्ता सहकारिता संघ लिमिटेड के डायरेक्टर बहराइची प्रसाद गुप्ता, बबलू गुप्ता, संतोष गुप्ता, गुड्डू श्रीवास्तव, सतई लाल, विष्णु गुप्ता, प्यारेलाल, राधे श्याम गुप्ता, रमेश कुमार शर्मा,आशीष गुप्ता,संतोष वर्मा आदि लोग उपस्थिति रहे।