राज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी में पंजीयन अभियान के तहत बड़ा परेड ग्राउंड में व्यापारियों के साथ की गई गोष्टी
दिनांक- 30 जुलाई 2022
राज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी पंजीयन जागरूकता के अंतर्गत बड़ा परेड ग्राउंड में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें की बड़ी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे।
गोष्ठी में सहायक आयुक्त जीएसटी इम्तियाज सिद्दीकी ने बताया कि व्यापारी पैन नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल,आधार, पहचान पत्र एवं बैंक खाता प्रमाण पत्र जीएसटी कार्यालय में जमा कर पंजीयन करा सकते हैं। जीएसटी संबंधी संबंधित किसी भी कार्य हेतु व्यापारी को सरकारी कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है, जीएसटी कर प्रणाली में समस्त कार्य घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों के लिए निशुल्क 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को आयकर रिटर्न प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा व्यापारियों की तकनीकी समस्याओं का निदान किया।
इस अवसर पर उपायुक्त राज्य कर ऋषिकेश यादव, सहायक आयुक्त राज्य कर मोहम्मद दानिश, राज्य कर अधिकारी सपना व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।