क्षेत्राधिकारी द्वारा आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की गई पीस कमेटी की बैठक
आज दिनांक 2.08.2022 को आगामी त्योहार को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह द्वारा थाना महराजगंज तराई परिसर में पीस कमेटी का आयोजन किया गया।
मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियाॅं दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भड़काऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें।
इस अवसर पर प्रभारी थाना महराजगंज तराई व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
तत्पश्चात् थाना पर नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा उच्चाधिकारीगणों से प्राप्त आदेशों- निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया।
*सोशल मीडिया सेल*
*पुलिस अधीक्षक कार्यालय*
*जनपद बलरामपुर*👇