D.P. Act. से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

D.P. Act. से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

आज दिनांक 04.08.2022 को थाना कोतवाली उतरौला के उ0नि0 रामकिशुन यादव पुलिस टीम के द्वारा थाना कोत0 उतरौला जनपद बलरामपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 160/2022 धारा 398A,304B आईपीसी व 3/4 D.P. Act. से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. मनीराम पुत्र राम प्यारे, 2. श्रीमती पत्नी मनीराम निवासीगण ग्राम केवटली मोहनजोत थाना कोतवाली उतरौला जिला बलरामपुर को मधपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगण 1. मनीराम पुत्र राम प्यारे व 2. श्रीमती पत्नी मनीराम उपरोक्त गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

अभियुक्त मनीराम पुत्र रामप्यारे निवासी ग्राम केवटली मोहनजोत थाना कोतवाली उतरौला जिला बलरामपुर,श्रीमती पत्नी मनीराम निवासी ग्राम केवटली मोहनजोत थाना कोतवाली उतरौला जिला बलरामपुर को उ0नि0 रामकिशुन यादव,हे0का0 ऋतुराज यादव, हे0का0 रामअचल सोनकर ,म0आ0 किरन राना द्वारा गिरफ्तार किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *