जिलाधिकारी ने गौसंरक्षण केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, सभी गोवंश का ईयर टैगिंग का दिया निर्देश
औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा विभिन्न रजिस्टर
दिनांक- 13 अगस्त 2022
जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा गौआश्रय स्थल परसपुर करौंदा विकासखंड तुलसीपुर, कान्हा गौशाला नगर पंचायत तुलसीपुर एवं सिसई विकास खंड-बलरामपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
बृहद गौ संरक्षण केंद्र परसपुर करौंदा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा भूसा गोदाम, वर्मी कंपोस्ट, समरसेबल, चारागाह, प्रकाश की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने भूसा क्रय रजिस्टर, उपचार रजिस्टर, नव गोवंश हेतु एंट्री रजिस्टर, भ्रमण रजिस्टर, पोस्टमार्टम रजिस्टर का निरीक्षण किया, पोस्टमार्टम रजिस्टर पर मृतक गोवंश की मृत्यु का कारण स्पष्ट रूप से लिखे जाने, गौ संरक्षण केंद्र में नए गोवंश की इंट्री रजिस्टर पर किए जाने का निर्देश दिया। बृहद गौ संरक्षण केंद्र का संचालन कर रहे एनजीओ को नियमित भुगतान किए जाने का निर्देश संबंधित को दिया गया। राज्य वित्त आयोग से एक अतिरिक्त शेड बनाकर गोवंश की संख्या बढ़ाए जाने, हरे चारे के लिए चारागाह की क्षमता वृद्धि किए जाने का निर्देश दिया।
कान्हा गौशाला नगर पंचायत तुलसीपुर एवं सिसई विकासखंड बलरामपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा भूसा क्रय रजिस्टर, भ्रमण पंजिका, पोस्टमार्टम पंजिका, उपचार पंजिका का निरीक्षण किया गया। उन्होंने गोवंश के भरण-पोषण की अग्रिम डिमांड कर लिए जाने, गाय एवं बैल के लिए अलग-अलग बाड़े बनाए जाने, गोपालक का नियमित भुगतान, गोपालक का रात्रि में ठहरने का का निर्देश दिया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर, डिप्टी पशु चिकित्सा अधिकारी सुमित कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत संपूर्णानंद तिवारी, खंड विकास अधिकारी बलरामपुर, संबंधित ग्राम प्रधान व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।