महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि : परवीन हुसैन
कम्पोजिट स्कूल देवरिया मुबारकपुर में आयोजित हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
बच्चों ने प्रभात फेरी एवं देश भक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उत्कृष्ट प्रतिभा का किया प्रदर्शन
बलरामपुर स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज के कंपोजिट स्कूल देवरिया मुबारकपुर में भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जहां देश भक्त गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की है वही भाषण एवं नाटक के माध्यम से देश के अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका परवीन हुसैन ने झंडारोहण करते हुए ध्वज को सलामी से किया है झंडारोहण के बाद देश के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया है विद्यालय की छात्रा रूपाली ने संदेशे आते हैं कि देशभक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को भावुक कर दिया छात्रवृत्ति कोमल ने तेरी मिट्टी में मिल जावा के देशभक्ति गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी तरफ छात्रा खुशी ने हो देश मेरे गीत पर मंत्रमुग्ध कर देने वाला नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया विद्यालय मैं आयोजित कार्यक्रम में खुशी तृप्ति कोमल रूपाली काव्या विमल सोनी रंजीत प्रिया दिव्या रागनी चंद्रावती सिंह का काजल आदि छात्र-छात्राओं ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है वही छात्र विमल ने ओजस्वी देशभक्ति गीत पर अपनी उम्दा नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रधानाध्यापिका ने पुरस्कृत कर उन्हें निरंतर शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में आगे रहने के लिए प्रेरित किया है कार्यक्रम के बाद विद्यालय प्रधानाध्यापिका की अगुवाई में बच्चों एवं शिक्षकों ने तिरंगा यात्रा निकालकर ग्रामीण जनमानस को देश को आजाद कराने वाले अमर शहीदों के आदर्शो को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया है बच्चों के कार्यक्रम प्रस्तुति में वैभव त्रिपाठी की मुख्य भूमिका रही है। इस दौरान कार्यक्रम में सुबोध मिश्रा सरफराज अहमद अंकित चौधरी सौम्य मिश्रा,रमा शर्मा रामसूरत आदि का विशेष सहयोग रहा है।