ट्रक व ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत ट्रैक्टर चालक घायल
नागल सहारनपुर
गुरुवार सुबह टपरी सहारनपुर मार्ग पर भाटखेड़ी के निकट एक ट्रक व ट्रैक्टर की आमने-सामने की भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक गंभीर घायल हो गया, जिसे सीएचसी भिजवाया गया।
मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र के काटका निवासी राशिद पुत्र शकील गुरुवार रात करीब दो बजे सहारनपुर की ओर से घर लौट रहा था, जैसे ही वह भाटखेड़ी पहुंचा तभी सामने की ओर से तेजी से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उसके ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह ट्रैक्टर से उछलकर दूर जा गिरा। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया तथा घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रैक्टर चालक को सीएचसी भिजवाया।