कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक में जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर भूमिहीन गरीबों को आवास एवं कृषि के लिए भूमि आवंटन किए जाने का दिया निर्देश
राजस्व वसूली में तेजी लाते हुए लक्ष्य शप्रतिशत प्रगति का दिया निर्देश, प्रवर्तन कार्य में लापरवाही पर खनन अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब
दिनांक-14 सितंबर 2022
जिलाधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों वाणिज्य कर विभाग, स्टांप, बैंक, विद्युत, परिवहन विभाग, खनन, नगर पालिका, मंडी समिति, विधिक माप विज्ञान द्वारा किए जा रहे राजस्व वसूली की समीक्षा की गई, उन्होंने राजस्व वसूली में और तेजी लाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति का निर्देश दिया। प्रवर्तन कार्य की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त स्टांप को स्टांप चोरी आदि के प्रकरण को पकड़े जाने की कार्रवाई में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि 20 लाख से अधिक की रजिस्ट्री की गहन समीक्षा करें। एआरटीओ को रोड टैक्स ना जमा करने वाले प्राइवेट वाहनों पर सख्त कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया, कहा कि नोटिस देने के बावजूद रोड टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित करे।
प्रवर्तन कार्य में लापरवाही बरतने पर खनन अधिकारी का स्पष्टीकरण व बैठक से नदारद नदारद एसडीओ फॉरेस्ट को स्पष्टीकरण तलब किए जाने का निर्देश दिया।
तहसीलों में राजस्व कोर्ट में लंबित 5 वर्ष से अधिक के मुकदमों का प्राथमिकता के साथ शतप्रतिशत निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को भूमिहीन गरीब व्यक्तियों को अभियान चलाकर आवास एवं कृषि योग्य भूमि आवंटित किए जाने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी 500 भूमिहीन व्यक्तियों को आवास एवं कृषियोग्य भूमि आवंटन किए जाने का लक्ष्य रखें।
उन्होंने तहसीलों में जन गारंटी योजना के तहत बनने वाले जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र को निर्धारित समयावधि के भीतर जारी किए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि तहसील स्तर पर वृद्धा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के सत्यापन हेतु कोई भी आवेदन लंबित ना रहे। आइजीआरएस के तहत शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से निस्तारण का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ ज्योति गौतम, उप जिला अधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, उप जिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे, अपर उपजिलाधिकारी न्यायिक तुलसीपुर ओम प्रकाश, समस्त तहसीलदार, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, उपायुक्त वाणिज्य कर इम्तियाज सिद्धकी, एआरटीओ अरविंद यादव व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।