संभ्रान्त व्यक्तियों/धर्मगुरुओं के साथ आगामी त्यौहार के मद्देनजर की गई पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन
उप जिलाधिकारी उतरौला व क्षेत्राधिकारी उतरौला कुवंर प्रभात सिंह के साथ थाना श्रीदत्तगंज परिसर में आगामी त्योहार दशहरा, दुर्गापूजा आदि के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरुओं व मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों व ग्राम चौकीदार के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी व सभी आयोजकों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवको को समझाने के लिए कहा गया। अफवाहो पर ध्यान न देने की सलाह दी गयी एवं किसी भी विषम स्थिति में तत्काल थाने पर सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया ।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक उतरौला एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।