पुलिस अधीक्षक द्वारा संभ्रान्त व्यक्तियों व धर्मगुरुओं के साथ,की गई पीस कमेटी की बैठक, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा,उप जिलाधिकारी उतरौला व क्षेत्राधिकारी उतरौला, उदय राज सिंह के साथ,थाना रेहरा बाजार परिसर में,आगामी त्योहार दशहरा, दुर्गापूजा आदि के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों,धर्मगुरुओं व मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों व चौकीदार के साथ, पीस कमेटी की मीटिंग की गयी तथा सभी आयोजकों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी, और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवकों को समझाने को कहा गया।, अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी गयी, एवं किसी भी विषम स्थिति में तत्काल थाने पर सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया । व उपस्थित लोगों द्वारा क्षेत्र में विषर्जन के समस्याओं से अवगत कराया , जिसके बाद उपजिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को विसर्जन के समय अवरोधित रास्ते को ठीक कराने व विसर्जन स्थलों पर प्रकाश की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी रेहरा बाजार राम निवास वर्मा,व थाना प्रभारी रेहरा बाजार एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण के अलावा क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिवंश सिंह,भारत नरेश सिंह,महेंद्र पाण्डेय, संतराम यादव,अशोक वर्मा,गंगाराम वर्मा, राजकरन वर्मा,कुंवर बहादुर वर्मा,ओमप्रकाश जायसवाल,धर्म प्रकाश चौहान,अनिल पाण्डेय, लल्लू सिंह,पवन सोनी, राजेश दूबे, हंसराज शर्मा,बसन्त राम मौर्य,राम चरित्र वर्मा, सतीश शुक्ला आदि सम्भ्रांत व्यक्तियों सहित सैकड़ों की संख्या में प्रधान व आयोजक उपस्थित रहे।