सीडीओ कार्यालय में बनाया जायेगा दिव्यांगों का प्रमाण-पत्र/यू0डी0आईडी0 कार्ड-सीएमओ
बलरामपुर- मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुशील कुमार ने बताया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु शिविर का आयोजन दिनांक 24 सितम्बर, 2022 कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी, बलरामपुर में नेत्र शल्यक डा0 सुनील कुमार मो0 नम्बर- 9651171529, ई0एन0टी0 सर्जन डा0 के0एन0 आनन्द 84295022320, , आर्थोपैडिक सर्जन डा0 अभिषेक यादव 9956401111, लिपिक संवर्ग कर्मी राजेश कुमार 9415863786, दिलीप कुुमार 9648632526 द्वारा दिव्यांगों का प्रमाण-पत्र/यू0डी0आईडी0 कार्ड निर्धारित दिवस को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक बनाया जायेगा। सभी सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारी ससमय निर्धारित तिथि पर शिविर में उपस्थित होकर कार्य करना सुनिश्चित करेंगें।
——————
*स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत ओ0डी0एफ0 के स्थायित्व एवं चिन्हित राजस्व ग्रामों को ओ0डी0एफ0 प्लस ग्राम बनाये जाने हेतु बैठक 28 को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित*
दिनांक 23 सितम्बर, 2022
जिला पंचायत राज अधिकारी/सचिव जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण नीलेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत ओ0डी0एफ0 के स्थायित्व एवं चिन्हित राजस्व ग्रामों को ओ0डी0एफ0 प्लस ग्राम बनाये जाने हेतु रणनीति तैयार किये जाने तथा वित्तीय वर्ष में किये गये व्यय का अनुमोदन एवं अब तक की प्रगति तथा आगे की रणनीति तैयार किये जाने हेतु जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण /जिला स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 28 सितम्बर, 2022 को अपराह्न 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, बलरामपुर में आयोजित की गयी है। सभी सम्बन्धित बैठक में ससमय उपस्थित रहेगें।