अवैध खनन की सूचना पर आधी रात को ही सड़कों पर निकले जिले के कप्तान डॉ0 विपिन ताडा एवं डीएम अखिलेश सिंह*
*संयुक्त रुप से पुलिस बल के साथ वाहनों की की गई आकस्मिक चेकिंग*
*जिले के कप्तान हो तो डॉ विपिन ताडा जैसे जो अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए बिना सोए रातों को जाग कर कर रहे हैं वाहनों की चेकिंग*
*सहारनपुर* : अर्ध रात्रि को अवैध खनन एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी *अखिलेश सिंह* एवं एसएसपी *डॉ विपिन ताडा* सहारनपुर द्वारा संयुक्त रुप से वाहनों की आकस्मिक चेकिंग की गई।।