तीन दिवसीय प्रदर्शनी में स्थानीय उत्पादों का लोगों ने उत्साहपूर्वक की खरीदारी

तीन दिवसीय लोकल फोर वोकल प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि माननीय विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम की अध्यक्षता में समापन समारोह संपन्न समापन

दिनांक-25 सितंबर 2022

आत्मनिर्भर भारत अभियान तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत जनपद में जिला पंचायत में 23 सितंबर से 25 सितंबर तक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
तीन दिवसीय ओडीओपी प्रदर्शनी मे उद्यमियों/हस्तशिल्पियों/ स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय उत्पाद के कुल 30 स्टाल जैसे दाल एवं मस्टर्ड आयल, मसूर दाल छांटी, पेंटिंग, मसाले,डेरी प्रोडक्ट, पैक्ड खाद्य होममेड सामग्री, क्राफ्ट, रस्क एवं बिस्किट, नमकीन, बेकरी, चावल, ब्यूटी एंड वैलनेस, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट, आचार, सिलाई, कढ़ाई, अगरबत्ती साथ ही साथ विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु उद्योग विभाग, मत्स्य विभाग, जिला उद्यान विभाग,जिला पंचायत राज विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, कौशल विकास मिशन एवं नाबार्ड के स्टाल लगाए गए।
तीन दिवसीय प्रदर्शनी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव, शंकर दयाल पांडे उपस्थित रहे।

इस अवसर पर माननीय विधायक बलरामपुर सदर एवं जनप्रतिनिधि गण प्रदर्शनी में लगे स्टालों का अवलोकन किया गया एवं स्थानीय उत्पादों की सराहना की गई ।
माननीय विधायक के बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में पूरा हो रहा है। पूरे विश्व में एक जनपद एक उत्पाद के प्रोडक्ट की तूती बोल रही है। केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उद्यमियों को उनके उत्पादों को बाजार मिल रहा है, स्थानीय स्तर पर उद्योगों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति का भी आर्थिक शक्ति करण का कार्य किया जा रहा है, स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद पूरे देश एवं विश्व में दिख रहे हैं।

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे ने बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी का बड़ी संख्या में आम जनमानस द्वारा अवलोकन किया गया, प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टालों से कुल रुपए 50 हजार मूल्य की खरीदारी की गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, उपाध्यक्ष विजेंद्र तिवारी, अजय सिंह पिंकू, वरुण सिंह, महेश शुक्ला, राकेश गुप्ता, उद्योग विभाग से सहायक प्रबंधक भूपराज सिंह, अखिलेश सिंह, वरिष्ठ सहायक ओंकारनाथ, कनिष्ठ सहायक मोहम्मद आमिर, अनिल गुप्ता व आमजनमानस उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *