एएचटीयू / एसजेपीयू की मासिक समीक्षा बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई संपन्न*

एएचटीयू / एसजेपीयू की मासिक समीक्षा बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई संपन्न*

आज दिनांक 28/09/2022 को जनपद बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर श्री दरवेश कुमार की अध्यक्षता में एएचटीयू / एसजेपीयू मासिक समीक्षा बैठक पुलिस अधीक्षक सभागार कक्ष जनपद बलरामपुर में संपन्न हुई,जिसमें जितेंद्र कुमार भारती सहायक अभियोजन अधिकारी,संतोष गुप्ता किशोर न्याय बोर्ड,भूपेंद्र मित्र श्रम विभाग,बद्री विशाल जिला प्रोबेशन कार्यालय, निरंकार पांडे बेसिक शिक्षा कार्यालय, श्रीमती जोशना कुमारी व कविता त्रिपाठी सद्स्य बाल कल्याण समिति,ओमकार नाथ चौधरी ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान,ओम प्रकाश पंचशील समाज कल्याण संस्थान,श्रवण कुमार श्रीवास्तव एनजीओ मां सरस्वती बालिका शिक्षा समिति, उपनिरीक्षक,राणा प्रताप सिंह आरपीएफ बलरामपुर, कांस्टेबल संदीप यादव जीआरपी चौकी तुलसीपुर, म0आ0 ममता व म0 आ0 अनामिका वर्मा महिला सेल,चाइल्ड लाइन से सदस्य प्रिंस कुमार ,श्रीमती कविता पाल वन स्टॉप सेंटर,समस्त थानों में नियुक्त समस्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी,उप0 निरीक्षक श्रीमती नीलोफर बानो थाना- एएचटीयू जनपद – बलरामपुर मय समस्त स्टाफ थाना एएचटीयू आदि अधिकारी/कर्मचारी गण सम्मिलित रहे जिसमें महिलाओं, बच्चों विशेषकर पास्को एक्ट, जेजे एक्ट, 363, 366 भादवि आदि के संबंधित विषयों पर गहन चर्चा की गई व फीडबैक लिया गया।और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *