जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक हुई संपन्न
दिनांक-01 अक्टूबर 2022
जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी की अध्यक्षता में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर द्वारा बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई जिसमें सर्वप्रथम जिला पंचायत बलरामपुर की विगत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई तत्पश्चात मनरेगा योजना अंतर्गत क्षेत्र पंचायत के कार्य योजना के साथ-साथ जनपद का श्रम बजट मु0 11685.801 लाख का प्रस्तुत किया गया, जिस पर चर्चा में उठाए गए प्रश्नों का उत्तर मुख्य विकास अधिकारी एवं उपायुक्त मनरेगा द्वारा दिया गया सदन द्वारा सर्व सम्मानित से मनरेगा योजना के जनपद के श्रम बजट का अनुमोदन प्रदान किया गया बैठक में मा० सदस्यों द्वारा उपस्थित विभागीय अधिकारियों से क्षेत्रीय समस्याओं को उठाया गया जिसका निराकरण संबंधित विभागों द्वारा समय से कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया बैठक में सदस्यों द्वारा जिला पंचायत द्वारा संचालित कांजी हाउस को जिला पंचायत आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत को गौआश्रय स्थल के रूप में संचालन हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव हेतु निर्देशित किया गया मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपर मुख्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, माननीय विधायक पल्टूराम,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशुतोष कुमार, समस्त जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, ब्लाक प्रमुख, सांसद प्रतिनिधि गोंडा संजीव सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्रावस्ती सुनील कुमार, डीसी मनरेगा सूबेदार सिंह,जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा,महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा,राधिका मिश्रा,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण भानु प्रताप यादव,जिला पंचायत कर अधिकारी गौरव बाजपेई, शैलेंद्र,अनिल कुमार, राजेश शुक्ला व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।