ट्रैक्टर से बाढ़ प्रभावित ग्राम चंदापुर पहुंचे जिलाधिकारी,राहत व बचाव कार्य का दिया निर्देश

ट्रैक्टर से बाढ़ प्रभावित ग्राम चंदापुर पहुंचे जिलाधिकारी,राहत व बचाव कार्य का दिया निर्देश

*बाढ़ प्रभावित ग्रामों के प्रत्येक परिवारों को पका हुआ भोजन एवं मेडिकल किट उपलब्ध कराए जाने का दिया निर्देश*

*जिलाधिकारी बाढ़ राहत केंद्र दारीचौरा का किया निरीक्षण, विद्युत, पका हुआ भोजन, शुद्ध पेयजल, इंटी वेनम टीका, मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश*

दिनांक-9 अक्टूबर 2022

जनपद में राप्ती नदी का जलस्तर हाईएस्ट फ्लड बिंदु को पार करते हुए 105.90 मीटर पर पहुंच गया है जोकि खतरे के निशान 104.62 से 1.28 मीटर ऊपर है।

जिलाधिकारी महेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा तहसील उतरौला के बाढ़ प्रभावित ग्राम चंदापुर मार्ग पर बाढ़ का पानी होने पर ट्रैक्टर पर बैठकर चंदापुर ग्राम पहुंचा गया‌। चंदापुर ग्राम के चारों तरफ पानी भर गया है पर गांव सुरक्षित है। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों से वार्ता किया गया एवं मिल रही राहत सुविधाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा की जो ग्रामवासी राहत केंद्र में जाना चाहते हैं उनको तत्काल राहत केंद्र में शिफ्ट किया जाए। अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को चंदापुर बंधा एवं कोडरमा बंधा के कटान को रोके जाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ राहत केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बाढ़ राहत केंद्र पर प्रभावित लोगों के लिए बिस्तर, पका हुआ भोजन, शुद्ध पेयजल, मेडिकल की सुविधा, लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत केंद्र पर एंटी वेनम टीका रखा जाए।

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम घुघुलपुर पहुंच कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया गया, इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से वार्ता की एवं बचाव एवं राहत कार्य की जानकारी प्राप्त की। मोटर बोट लगाकर बाढ़ प्रभावित लोगों को पका हुआ भोजन प्रदान किए जाने का निर्देश दिया, कहा कि कोई भी परिवार भूखा ना रहे।

जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को सेक्टर एवं क्लस्टर में बांटते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाए जाने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं मोटर बोट पर बैठकर राहत सामग्री का वितरण करेंगे। सेक्टर कैंप में जिला स्तरीय अधिकारी के साथ-साथ थानाध्यक्ष/चौकी इंचार्ज,राजस्व कर्मी, चिकित्सक टीम उपस्थित रहेगें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *