बाढ़ प्रभावित ग्राम सभा सोनार पहुंचे राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह,ग्राम सभा सोनार में पहुंचकर मंत्री द्वारा बाढ़ पीड़ितों को बांटा गया राहत सामग्री,

*बाढ़ प्रभावित ग्राम सभा सोनार पहुंचे राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह,*

*ग्राम सभा सोनार में पहुंचकर मंत्री द्वारा बाढ़ पीड़ितों को बांटा गया राहत सामग्री*,

*बाढ़ पीड़ितों से वार्ता कर लिया हाल-चाल, कहा इस आपदा में पीड़ितों के साथ खड़ी है सरकार,प्रदान की जाएगी हर संभव मदद*,

राज्यमंत्री( उद्यान,कृषि विपणन,कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात) दिनेश प्रताप सिंह द्वारा जनपद की तीनों तहसीलों में जाकर बाढ़ प्रभावितों से वार्ता कर उनका हालचाल लिया गया।,हर संभव मदद प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया गया।,

तहसील बलरामपुर सदर में मंत्री ग्राम सभा सोनार में जाकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की गई,एवं उनका हालचाल लिया गया।,उन्होंने कहा कि दशको बाद जनपद को ऐसी भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है।, इस विभीषिका में सरकार आपके साथ खड़ी है,सरकार सभी बाढ़ प्रभावितों को भोजन,शुद्ध पेयजल, मवेशियों के लिए चारा, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी।, सरकार के प्रयास के कारण इतनी भीषण बाढ़ में भी जनहानि नहीं हुई है। ,उन्होंने कहा की ग्रामवासी को विद्युत, जहरीले जानवर से बचाव रखे। बाढ़ में जिनके घर गिर गए,पशु हानि,फसल नुकसान का मुआवजा सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।,

उतरौला शहर क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 में मंत्री द्वारा बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की गई।,

मंत्री द्वारा अधिकारियों को बाढ़ प्रभावितों परिवारों को भोजन,शुद्ध पानी, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया।,

इस अवसर पर विधायक बलरामपुर पल्टूराम, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार,पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *