विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला मेमोरियल हॉस्पिटल में आयोजित किया गया मानसिक स्वास्थ्य शिविर

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला मेमोरियल हॉस्पिटल में आयोजित किया गया मानसिक स्वास्थ्य शिविर

दिनांक- 18 अक्टूबर 2022

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला मेमोरियल हॉस्पिटल में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय कुमार शुक्ल द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि समान्यतः विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप किस प्रकार मानसिक स्वास्थ्य की श्रेणी में आते हैं। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञानेंद्र कुमार सिंह द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी देते हुए कहा गया कि हमारे समाज में लोग मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ बहुत आवश्यक है,मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर एवं सुदृढ़ बनाने के लिए ध्यान, योग एवं शारीरिक व्यायाम बहुत जरूरी है। सचिव द्वारा मेंटल हेल्थ केयर एक्ट 2017 के कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुशील कुमार, सीएमएसए डॉ अशोक कुमार, सीएमएस डॉ प्रवीण कुमार व अन्य डॉ0, स्टाफ नर्स व जनता/मरीज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *