*बहन जी ने जो सम्मान दिया वो सिर्फ़ मेरा नहीं बल्कि आप सबका सम्मान है*
*सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए इमरान मसूद का सहारनपुर पहुंचने पर किया गया स्वागत*
सहारनपुर(शिब्ली रामपुरी) समाजवादी पार्टी को अलविदा कहकर बहुजन समाज पार्टी का दामन थामने वाले इमरान मसूद लखनऊ से सहारनपुर पहुंचे तो यहां पर उनके समर्थकों और बसपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इमरान मसूद ने इस दौरान कहा कि हमें अभी से 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। आज से ही हमें यूपी में बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरे जोशो खरोश के साथ कार्य करने का संकल्प लेना होगा।
पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती जी ने जो मुझे सम्मान दिया है वो सिर्फ मेरा सम्मान नहीं है बल्कि वह आप सबका सम्मान है।उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ हूं वह आपकी बदौलत हूं आपका मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
इमरान मसूद ने कहा कि हमने बहुत चुनाव लड़े और चुनाव में शिकस्त का सामना किया लेकिन अब हमें शिकस्त का सामना नहीं करना है। बल्कि अब हमें हर एक चुनाव में कामयाबी हासिल करनी है।और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती जी ने जो विश्वास हम पर जताया है।उस पर हमें खरा उतरने की जरूरत है। हमें एकजुट होकर मेहनत करनी होगी और सबको साथ लेकर चलना होगा।
इमरान मसूद ने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो भाजपा को चुनावी मैदान में शिकस्त दे सकती है। क्योंकि बसपा सर्व समाज की बात करती है और सबको साथ लेकर चलती है।