राज्य मंत्री समाज कल्याण असीम अरुण ने बाढ़ प्रभावितों को बाटी राहत सामग्री किट
आपदा के समय प्रभावितों के साथ खड़ी है सरकार,बाढ़ प्रभावितों को दिया जाएगा सरकार की योजनाओं का लाभ- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण
दिनांक 21 अक्टूबर 2022
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण द्वारा तहसील तुलसीपुर के ग्राम लौकहवा में बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री किट वितरित की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस दैवीय आपदा के समय सभी पीड़ित परिवारों के साथ सरकार खड़ी है, सभी को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। जिन परिवारों में जनहानि हुई है, उनको 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। माननीय मंत्री जी ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान की जाएगी। कृषको को फसल नुकसान का मुआवजा प्रदान किया जाएगा। जिनके घर का नुकसान हुआ है, उनको मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। बाढ़ प्रभावितों को कृषि का पट्टा भी प्रदान किया जाएगा।
इसके उपरांत मंत्री द्वारा ग्राम बेतहनिया में थारू जनजाति के लोगों को वनाधिकार प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल,पूर्व विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्र,जिलाधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार,पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना,उप जिलाधिकारी तुलसीपुर,जनप्रतिनिधि गण व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।